Common Haircare Mistakes For Men With Oily Scalp: ऑयली स्कैल्प बालों से जुड़ी कई समस्याओं को पैदा कर सकती हैं। तैलीय बाल अनुवांशिक हो सकते हैं और स्कैल्प में मौजूद तेल ग्रंथियों से अधिक तेल निकलने के कारण हो सकता है। तैलीय स्कैल्प होने के कारण शैंपू करने के बाद भी बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं। ऑयली स्कैल्प के कारण हेयरफॉल के साथ बालों में डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। ऑयली स्कैल्प के कारण बालों में इंफेक्शन होने के चांसेज कई गुना बढ़ जाता है। पुरुष कई बार काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जिस कारण कई बार बालों की केयर ठीक से नहीं कर पाते हैं। जिस कारण पुरुषों की स्कैल्प ऑयली होने के साथ कई बार इसमें रूसी भी हो जाती है। अक्सर पुरुष इस समस्या को नजरअंदाज करते रहते हैं, जिस कारण समस्या काफी बढ़ जाती है और प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी राहत नहीं मिलती है। आइए जानते हैं ऑयली स्कैल्प वाले पुरुष बालों से जुड़ी कौन सी गलतियां करते हैं, जिससे यह समस्या बढ़ती है।
बालों को अधिक या कम धोना
बहुत से पुरुष बालों को बहुत अधिक धोते हैं। जिस कारण स्कैल्प और अधिक तैलीय हो जाती है। ज्यादा बाल धोने से बाल तैलीय हो जाते है और उनका मॉइस्चर भी कम होता है। कई बार अधिक बाल धोने से अधिक तेल स्रावित होता है। इस समस्या से बचाव के लिए बालों को 2 से 3 दिन में धोएं।
गलत सामग्री का उपयोग करना
पुरुष स्कैल्प को ऑयली होने से बचाने के लिए कई बार गलत सामग्री से बने प्रोडकट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिस कारण समस्या कम होने के बजाए बढ़ जाती है। स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने के लिए चारकोल और मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जा सकता हैं।
बहुत अधिक हेयर स्प्रे का उपयोग
पुरुष कई बार जल्दबाजी में होते हैं। जिस कारण वह बालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो बालों के लिए नुकसानदायक होने के साथ स्कैल्प को ऑयली बनाते हैं। इन हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से स्कैल्प का प्राकृतिक पीएच खराब हो जाता है और बालों के झड़ने और रूसी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बाल झड़ने से जुड़ी इन 4 भ्रामक बातों पर आप भी करते हैं भरोसा? एक्सपर्ट से जानें इनकी सच्चाई
टाइट हेयरस्टाइल
बहुत से पुरुष भी बालों को लंबा रखना पसंद करते हैं और उन्हें बांधते हैं। सुनिश्चित करें कि बालों को बांधने के लिए पतले बाल टाई का उपयोग करें। ब्रेडेड हेयर स्टाइल, टाइट पोनीटेल या मैन बन्स से दूर रहें। इस तरह के हेयरस्टाइल नमी को बाहर नहीं निकलने देते और इस तरह आपके स्कैल्प को चिकना बना देते हैं।
कैप्स का अधिक इस्तेमाल
स्टाइल के चक्कर में पुरुष कई बार हर समय कैप को लगाएं रहते हैं। इस कारण बालों पर ज्यादा पसीना आता है और स्कैल्प चिपचिपी हो जाती है। वहीं कई बार कैप को साफ नहीं करने से भी उसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऑयली स्कैल्प वाले पुरुष बालों से जुड़ी इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। हालांकि, अगर स्कैल्प ज्यादा ऑयली रहती हैं, तो एक्सपर्ट की राय लें सकते हैं।
All Image Credit- Freepik