Doctor Verified

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें लौंग के पानी का इस्तेमाल, दूर होगी परेशानी

Clove Water Benefits To Reduce Dandruff: लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Dec 15, 2023 17:30 IST
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें लौंग के पानी का इस्तेमाल, दूर होगी परेशानी

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Clove Water Benefits To Reduce Dandruff: देखरेख में कमी, खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी गड़बड़ी के कारण बालों से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसकी वजह से हेयर फॉल, डैंड्रफ, कम उम्र में बाल सफेद होना समेत बेजान और डल बालों की समस्या हो सकती है। आज के समय में वैसे तो मार्केट में तमाम तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें लगाने से बालों को कई तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं। बालों को समस्याओं से बचाने के लिए हर्बल और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल सही माना जाता है। इनके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं रहता है। बालों में लौंग का पानी लगाने से डैंड्रफ का जड़ से सफाया होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों में लौंग का पानी लगाने के फायदे और सही तरीका।

डैंड्रफ में लौंग के पानी के फायदे- Clove Water Benefits To Reduce Dandruff in Hindi

लौंग का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय रसोई में किया जाता है। इसमें मौजूद औषधीय गुण कई तरह की बीमारियों में भी फायदेमंद होते हैं। लौंग का इस्तेमाल आयुर्वेद में सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल इन्फेक्शन में दवा के रूप में किया जाता है। लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि, लौंग में मौजूद गुण बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ एसके पांडेय कहते हैं कि, "लौंग में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, पोटैशियम और फॉस्फोरस के अलावा एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। बालों में लौंग का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है।"

Clove Water Benefits To Reduce Dandruff

इसे भी पढ़ें: बालों में इस तरह से करें काला नमक का इस्तेमाल, मिलेंगे मजबूत और घने बाल

बालों और स्कैल्प की सही ढंग से साफ-सफाई न होने के कारण गंदगी जमा हो जाती है। गंदगी के कारण स्कैल्प में डैंड्रफ या रूसी बढ़ने का खतरा रहता है। डैंड्रफ की वजह से स्कैल्प में संक्रमण, बाल झड़ने की समस्या समेत कई गंभीर परेशानियों का खतरा रहता है। डैंड्रफ बढ़ने पर बालों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है और इसकी वजह से बाल कमजोर होने लगते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप बालों और स्कैल्प पर लौंग का तेल लगा सकते हैं। लौंग में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं। इनका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ और गंदगी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा लौंग के पानी में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुण इन्फेक्शन और इंफ्लेमेशन के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

डैंड्रफ में कैसे करें लौंग के पानी का इस्तेमाल?- How To Use Clove Water in Dandruff in Hindi

लौंग का पानी बनाने के लिए आप किसी बर्तन में पानी लेकर इसमें लौंग डाल दें और इस पानी को अच्छी तरह उबालें। पानी उबल जाने के बाद इसमें टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अच्छी तरह इस पानी को मिक्स करके स्प्रे बोतल में डाल लें। अब इस स्प्रे को स्कैल्प और बालों में लगाने के बाद अच्छी तरह से मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह साफ पानी या माइल्ड शैंपू की सहायता से बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करने से डैंड्रफ खत्म होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें नीम के पत्ते का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

बालों में लौंग के पानी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ ही नहीं बल्कि कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसका इस्तेमाल हेयर फॉल कंट्रोल करने, स्कैल्प इन्फेक्शन ठीक करने और बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। अगर आपको स्कैल्प या बालों से जुड़ी एलर्जी है, तो लौंग के पानी का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer