Doctor Verified

सर्जरी के बाद डिप्रेशन (Post Surgery Depression) क्यों होता है? जानें इससे बचाव के उपाय

सर्जरी के बाद लोगों को मानसिक रूप से सपोर्ट की आवश्यक होती है। आगे जानते सर्जरी के बाद डिप्रेशन के कारण और बचाव के उपाय 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Dec 07, 2023 12:30 IST
सर्जरी के बाद डिप्रेशन (Post Surgery Depression) क्यों होता है? जानें इससे बचाव के उपाय

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

शरीर में होने वाली कई समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर सर्जरी का विकल्प चुन सकते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो सर्जरी रोग के इलाज का एक तरीका है। सर्जरी के बाद के बाद व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से सपोर्ट की आवश्यकता होती है। कुछ सर्जरी के बाद व्यक्ति को रोजाना के काम करने में परेशानी हो सकती है। इसके लिए उन्हें किसी व्यक्ति के शारीरिक रूप से सहायता की जरूरत होती है। जबकि, कुछ लोगों को डिप्रेशन व तनाव से बचने के लिए मानसिक सपोर्ट की जरूरत होती है। इस विषय पर हमने सफदरजंग अस्पताल से सेवारत सीनियर फिजीशियन डॉक्टर विनोद कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद कुछ मरीजों को डिप्रेशन हो सकता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आगे जानते हैं सर्जरी के बाद डिप्रेशन के कारण और बचाव के तरीके।  

सर्जरी के बाद डिप्रेशन के कारण - Causes Of Post-Surgery Depression In Hindi

खुद को बोझ समझना

सर्जरी के लिए अक्सर मरीज की लाइफ में कई तरह के बदलाव आते हैं। व्यक्ति रोजाना के कामों के लिए दूसरों पर निर्भर होता है। ऐसे में उनको लगता है कि वह खुद को दूसरों पर बोझ समझने लगते हैं। इस वजह से उनको चिंता व डिप्रेशन होने लगता है। 

शारीरिक असुविधा और दर्द होना

सर्जरी के बाद अक्सर शारीरिक परेशानी और दर्द होता है। लगातार दर्द हताशा, असहायता और यहां तक कि निराशा की भावनाओं को बढ़ा सकता है, जिससे व्यक्ति को डिप्रेशन हो सकता है। 

causes of post surgery depression

जटिलताओं का डर

संभावित जटिलताओं के बारे में चिंता या बिना किसी बात का डर सर्जरी के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। व्यक्ति गलत विचारों के बारे में बार-बार चिंता करने लगता है, जिससे मरीज को डिप्रेशन होने लगता है। 

शरीर में बदलाव होना

चेहरे पर होने वाली सर्जरी में अक्सर मरीज को शारीरिक बदलाव का सामना करना पड़ता है। सर्जरी के बाद फेस व शरीर के अन्य हिस्सों की बनावट को स्वीकार करने में मरीज को कठिनाई होती है, जिससे उनको डिप्रेशन हो सकता है। 

दवाओं का साइड इफेक्ट

सर्जरी के बाद दी जाने वाली कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो मूड और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं। नींद के पैटर्न, भूख या एनर्जी के स्तर में बदलाव डिप्रेशन के स्तर को बढ़ा सकते हैं। 

सर्जरी के बाद डिप्रेशन से कैसे बचाव करें - How To Prevent Post-Surgery Depression In Hindi

  • डॉक्टर से दर्द को कम करने वाली दवाएं लें। दर्द के स्तर के बारे में लगातार डॉक्टर को अपडेट दें। इससे डॉक्टर आपकी सर्जरी की रिकवरी में तेजी ला सकते हैं। इससे आप जल्द ठीक होते हैं और आप खुद को दूसरों पर बोझ नहीं समझते हैं। 
  • डिप्रेशन से बचने के लिए मरीज को व्यर्थ की चिंताओं में समय बिताने से ज्यादा जरूरी है कि वह रिश्तेदारों और घर के लोगों के साथ नियमित बात करें। 
  • डॉक्टर से मिलकर सर्जरी के बाद के जोखिम को समझें । साथ ही, उनको तेजी से दूर करने पर काम करने के लिए उचित सलाह लें। 
  • सर्जरी के बाद शरीर में होने वाले बदलाव को स्वीकार करें। साथ ही, हर हाल में खुश रहने का प्रयास करें। 
  • सर्जरी के बाद डिप्रेशन को दूर करने के लिए आप पर्याप्त नींद लें। इससे आपका डिप्रेशन तेजी से कम होता है। 

इसे भी पढ़ें : शरीर में किस तरह से होती है किडनी कैंसर की शुरुआत, डॉक्टर से जानें

सर्जरी के बाद डिप्रेशन होना एक आम समस्या है। ऐसे में करीबियों और घर के सदस्यों को मरीज का साथ देना चाहिए और उनको भावनात्मक सपोर्ट देना चाहिए। उनके साथ समय बिताने से उनकी चिंता व डिप्रेशन कम होता है। यदि इन सभी के बावजूद भी डिप्रेशन रहता है, तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Disclaimer