Doctor Verified

बच्चों को क्यों होती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें इसके लक्षण और इलाज

ब्लड प्रेशर की समस्या बड़ों के साथ ही बच्चों को भी हो सकती है। आगे जानते इसके कारण, लक्षण और इलाज

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Dec 24, 2023 09:00 IST
बच्चों को क्यों होती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें इसके लक्षण और इलाज

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

ब्लड प्रेशर की समस्या अधिकतर वयस्कों से संबंधित होती है। लेकिन, कुछ मामलों में यह समस्या बच्चों को भी हो सकती है। दरअसल, बदलते खानपान और कई बार आनुवांशिक कारणों के चलते भी बच्चों को छोटी उम्र में ही कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बच्चों में होने वाली लो ब्लड प्रेशर की समस्या को हाइपोटेंशन के नाम से जाना जाता है। जिस तरह से हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या का कारण बन सकता है, ठीक उसी तरह लो ब्लड प्रेशर की वजह से कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। अभिभावकों को इस समस्या में बच्चे की देखभाल पर विशेष ध्यान देना होता है। साथ ही, बच्चे को समय-समय पर डॉक्टर के पास ले जाना होता है। आगे इंदौर में धीरुभाई अंबानी अस्पताल के पीटियेट्रिशियन डॉक्टर रुचिरा पहारे से जानते हैं कि बच्चों को लो ब्लड प्रेशर के क्या कारण होते हैं। साथ ही इस समस्या के लक्षण और इलाज को भी आगे बताया गया है। 

बच्चों में लो ब्लड प्रेशर के कारण - Causes of Low Blood Pressure in Children In Hindi

डिहाइड्रेशन होना

बच्चों में लो ब्लड प्रेशर का सबसे आम कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है। जब शरीर में एक निश्चित स्तर से अधिक तरल पदार्थ कम हो जाते हैं, तो रक्त की मात्रा में कमी आ सकती है, जिससे रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर में भी गिरावट आ सकती है। कई बार बीमारियों और अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों को डिहाइड्रेशन हो सकता है।

low blood pressure in children

हृदय से जु़डी समस्याएं

जन्म से ही हृदय संबंधी समस्याएं या अनियमित हृदय ताल बच्चों में लो ब्लड प्रेशर की एक वजह हो सकती है। ये स्थितियां हृदय के रक्त को प्रभावी ढंग से पंप करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।

एंडोक्राइन डिसऑर्डर (Endocrine Disorders)

एंडोक्राइन (अंतःस्रावी) तंत्र को प्रभावित करने वाले विकार, जैसे एड्रिनल की कमी या थायरॉइड डिसफंक्शन, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित व प्रभावित कर सकती हैं। हार्मोनल असंतुलन के कारण कुछ बच्चों में लो ब्लड प्रेशर हो सकता है।

पोषक तत्वों की कमी

आवश्यक पोषक तत्वों, विशेष रूप से आयरन और विटामिन बी12 की कमी, लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रभावित कर सकती है और लो ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है। ब्लड प्रेशर को सही स्तर पर बनाए रखने के लिए डाइट में बदलाव करना बेहद आवश्यक है।  

संक्रमण होना

गंभीर संक्रमण, (विशेष रूप से सेप्टिक शॉक पैदा करने वाले) के परिणामस्वरूप ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट हो सकती है। यह एक चिकित्सीय आपातकाल है और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

बच्चों में लो ब्लड प्रेशर के लक्षण - Symptoms of Low Blood Pressure in Children In Hindi

  • थकान और कमजोरी
  • चक्कर आना या चक्कर आना
  • बेहोशी 
  • कॉग्नेटिव विकास में मुश्किल होना
  • धुंधली या कम दिखाई देना, आदि। 

बच्चों में लो ब्लड प्रेशर का इलाज - Treatment of Low Blood Pressure in Children In Hindi

हाइड्रेट रहना 

लो ब्लड प्रेशर के इलाज में मरीज को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना चाहिए। बच्चों को नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए कहें, खासकर गर्म मौसम या बीमारी के दौरान बच्चों को कम पीने की आदत को नहीं बदलना चाहिए।

संतुलित आहार

बच्चे को अभिभावक आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार दे सकते हैं। कमी पाए जाने पर आयरन और विटामिन बी12 युक्त चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए। 

दवाईयां

कुछ मामलों में, बच्चों के लो ब्लड प्रेशर को मैनेजकरने के लिए डॉक्टर दवाएं दे सकते हैं। इस समस्या को कंट्रोल करने के लिए दवा निर्धारित की जा सकती है। हालांकि, इसके कारण के आधार पर ही डॉक्टर दवा संबंधी निर्णय ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : बच्चे को परेशान कर रहा है जोड़ों का दर्द, तो मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों को किसी तरह की समस्या हो रही है तो इसे बिना नजरअंदाज किए आपको उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। यदि, बच्चे को लो ब्लड प्रेशर के लक्षण दिखाई दे तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। 

 

Disclaimer