Can Dengue Happen Twice: क्या एक बार ठीक हाेने के बाद डेंगू दाेबारा हाे सकता है? इन दिनों देश में डेंगू के मामलाें में लगातार वृद्धि हाे रही हैं। डेंगू एक गंभीर बीमारी है। लगातार तेज बुखार इसका एक आम लक्षण है। इसलिए डेंगू काे हड्डी ताेड़ बुखार (Dengue Breakbone Fever) भी कहा जाता है। वैसे ताे डेंगू का इलाज अस्पताल में मौजूद है, लेकिन कुछ मामलाें में डेंगू के मरीजाें की जान भी चली जाती है। ऐसे में जिन लाेगाें ने एक बार मुश्किल से डेंगू से अपनी जान बचाई हैं, उनके मन में अकसर सवाल रहता है कि क्या एक बार ठीक हाेने के बाद डेंगू दाेबारा हाे सकता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल की इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर हनी सावला से बातचीत की।
क्या डेंगू दाेबारा हाे सकता है- Can Dengue Happen Twice in Hindi
डॉक्टर हनी सावला बताती हैं कि डेंगू एक तरह का वायरस है, यह किसी भी व्यक्ति को बार-बार हाे सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन लाेगाें काे एक बार डेंगू हाे चुका है, उन्हें दाेबारा डेंगू नहीं हाे सकता है। डेंगू के मच्छर एडीज इजिप्टी के काटने पर किसी भी व्यक्ति काे डेंगू दोबारा भी हाे सकता है। दाेबारा डेंगू हाेने की संभावना उन लाेगाें में अधिक हाेती है, जाे उस एरिया में रहते हैं, जहां डेंगू का मच्छर मौजूद हाेता है।
डॉक्टर हनी सावला यह भी बताती हैं कि दूसरी बार हाेने वाला डेंगू अधिक गंभीर हाे सकता है। इसलिए अगर आपको एक बार डेंगू हाे चुका है, ताे दूसरी बार डेंगू न हाे इसके लिए खुद का बचाव जरूर करें। एक बार डेंगू वायरस से ठीक हाेने के कुछ समय बाद शरीर में डेंगू के प्रति राेग प्रतिराेधक क्षमता ताे डेवलप हाे जाती है, लेकिन ऐसा काेई प्रमाण नहीं है कि यह दाेबारा नहीं हाे सकता है। इसलिए एक बार ठीक हाेने के बाद निश्चिंत न हाे जाए, फिर भी अपना बचाव जरूर करें।
इसे भी पढ़ें - बच्चों में डेंगू से होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
डेंगू से बचाव के उपाय- Dengue Prevention Tips in Hindi
- डेंगू से बचने के लिए हमेशा फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें।
- जरूरी काम हाेने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलने पर खुद काे ढककर चलें।
- घर में कूलर, एसी और गमलाें में पानी जमा न हाेने दें।
- पानी की टंकी, कूलर और एसी की समय-समय पर सफाई करते रहें।
- डेंगू से बचाव के लिए शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न हाेने दें। दिनभर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं। तरल पदार्थाें का सेवन अधिक करें।
- पौष्टिक तत्वाें से भरपूर भाेजन खाएं। अपनी डाइट से चीनी, फास्ट फूड और फ्राइड फूड काे शामिल करने से बचें।
- राेग प्रतिराेधक क्षमता बढ़ाने के लिए अच्छी नींद लें। राेजाना एक्सरसाइज और याेगा करें। इस तरह से आप डेंगू से बचाव कर सकते हैं।
Can Dengue Happen Twice: डेंगू वायरस एक बार हाेने के बाद दाेबारा भी हाे सकता है। इसलिए इसके लक्षणाें काे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और अपना पूरा बचाव जरूर करें।
डेंगू से बचाव की अधिक जानकारी के लिया यह क्लिक करे:
डेंगू बुखार के लक्षण | डेंगू बुखार के टिप्स | डेंगू बुखार में आहार | डेंगू बुखार के घरेलू उपचार | डेंगू बुखार से बचाव | डेंगू बुखार की जटिलता