कैंसर की बीमारी तेजी से फैलती जा रही है। अलग-अलग प्रकार के कैंसर लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है पेट का कैंसर। पेट का कैंसर होने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन कुछ अध्ययनों में डाइट और लाइफस्टाइल को पेट के कैंसर से जोड़ा गया है। कुछ लोगों का मानना है कि पेट के इंफेक्शन के कारण पेट का कैंसर हो सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में हमने शारदा अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अनिल ठकवानी से बात की।
पेट का कैंसर होने के कारण-
डॉ. अनिल ठकवानी ने बताया कि, “पेट में संक्रमण और पेट का कैंसर अलग-अलग स्वास्थ्य स्थितियां हैं, हालांकि कुछ संक्रमण पेट के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया पेट में संक्रमण का एक सामान्य कारण है और इसे कुछ प्रकार के पेट के कैंसर के विकास से जोड़ा गया है।”
पेट के कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अनिल ने कहा कि, “एच. पाइलोरी संक्रमण पेट की परत में पुरानी सूजन का कारण बन सकता है और समय के साथ कैंसर में बदल सकता है। जबकि सभी एच. पाइलोरी संक्रमणों के परिणामस्वरूप कैंसर नहीं होता है। आनुवंशिकी, जीवनशैली और आहार संबंधी आदतें जैसे अन्य कारक भी पेट के कैंसर का कारण बन सकते हैं।”
पेट के संक्रमण को कैंसर बनने से कैसे रोके-
सही इलाज के द्वारा पेट के संक्रमण का तुरंत समाधान करना जरूरी है, क्योंकि इससे कैंसर होने या पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं का जोखिम कम हो सकता है। जरूरी है कि आप अपने पेट के स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाएं। खासकर अगर पारिवारिक इतिहास में पेट का कैंसर होने या आपको लगातार पेट से जुड़ी समस्याएं होने की शिकायत हो। ऐसा करने से आपको जल्द पेट से जुड़ी समस्या होने की जानकारी मिल सकती है और आप सही समय पर अपना इलाज करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गैस्ट्रिक कैंसर में स्टेज के हिसाब से ऐसे किया जाता है इलाज, जानें सावधानियां
पेट का संक्रमण रोकने के तरीके -
- भोजन करने से पहले हाथों को साबून से धोना सुनिश्चित करें।
- मल त्याग के बाद हाथों को अच्छी तरह धोना न भूलें।
- कच्चे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।
- पेट में संक्रमण होने पर हल्का भोजन जैसे दलिया, खिचड़ी का सेवन करें।
- पेट के संक्रमण को दूर करने के लिए शहद, हल्दी वाला दूध जैसे पेय का सेवन करें।
पेट में संक्रमण सीधे तौर पर पेट का कैंसर होने का कारण नहीं बनता है। कुछ संक्रमण, एच. पाइलोरी, जोखिम को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। पेट के संक्रमण और कैंसर दोनों से जुड़ी समस्याओं को रोकने के लिए समय पर डॉक्टर से संपर्क करना, जीवनशैली में हेल्दी बदलाव करना जरूरी है।
Image Credit : Freepik