आज के समय में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर एक आम समस्या बनती जा रही है। हर दूसरे व्यक्ति को डायबिटीज होने लगी है। शारीरिक गतिविधियों में कमी होना इसकी एक बड़ी वजह मानी जा सकती है। वहीं, जिस तरह से लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है, ऐसे में डायबिटीज रोगियों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि, लाइफस्टाइल में बदलाव न किया जाए तो आने वाले सालों में विश्व का एक बड़ा तबका इन बीमारियों की चपेट में आ सकता है। डायबिटीज होने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें आनुवांशिक कारण को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में जिन अभिभावकों को डायबिटीज हैं उनको यह चिंता हो सकती है कि उनका यह रोग बच्चे तक ट्रांसफर हो सकता है। इस विषय पर हमने मेडिकवर अस्पताल नवी मुंबई के सीनियर कंसल्टेंट और डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर सचिन नलावडे से बात की तो उन्होंने बताया कि किस तरह से डायबिटीज की समस्या जीन्स से बच्चों तक ट्रांसफर हो सकती है।
क्या डायबिटीज माता-पिता से बच्चों को हो सकता है? - Can Diabetes Be Passed Down In The Genes In Hindi
क्या टाइप 1 मधुमेह अनुवांशिक है? - Is Type 1 Diabetes Genetic In Hindi
डॉक्टर और सीडीसी के अनुसार टाइप 1 डायबिटीज माता-पिता से बच्चों को हो सकती है। टाइप 1 डायबिटीज एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित होती है। इस समस्या में पैनक्रिया इंसुलिन उत्पादन के कार्य को प्रभावित कर सकता है। इंसुलिन शरीर में ऊर्जा को बनाए रखने के लिए कोशिकाओं तक शुगर को ले जाने में सहायक होता है। लेकिन इस समस्या में व्यक्ति का ब्लड शुगर बढ़ा जाता है, जिसको कम करने के लिए व्यक्ति को इंसुलिन के इंजेक्शन लेने की जरूरत हो सकती है। बच्चों और किशोरों में टाइप 1 डायबिटीज होने की संभावना अधिक होती है।
क्या टाइप 1 मधुमेह आनुवंशिक कारकों के कारण होता है?
डॉक्टर के मुताबिक टाइप 1 डायबिटीज प्रभावित जीन्स के द्वारा बच्चे को हो सकती है। लेकिन, डायबिटीज होने का यह एक मात्र कारण नहीं माना जा सकता है। हर व्यक्ति में जीन्स की प्रतिक्रिया अलग-अलग हो सकती है। कुछ मामलों में बच्चे के जुड़वा होने पर भी एक बच्चे को डायबिटीज हो सकती है, जबकि दूसरा इस समस्या से बच सकता है। इस तरह जीन्स को डायबिटीज का एक कारक माना जा सकता है।
क्या टाइप 2 मधुमेह अनुवांशिक है? - Is Type 2 Diabetes Genetic in Hindi
टाइप 2 डायबिटीज का सबसे आम प्रकार है। डायबिटीज के अधिकतर रोगी इसी प्रकार से प्रभावित हैं। टाइप 1 की तरह ही टाइप 2 डायबिटीज माता-पिता से बच्चों को हो सकती है। आनुवांशिकी के अलावा, डायबिटीज होने के पीछे लाइफस्टाइल भी एक मुख्य कारक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है मोरिंगा, जानें डाइट में शामिल करने का तरीका
डॉक्टर के मुताबिक इस डायबिटीज होने के पीछे कई कारण होते हैं। मोटापा, शारीरिक गतिविधियों में कमी, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट संबंधी समस्या, पीसीओएस और डिप्रेशन इस समस्या को बढ़ा सकते हैं। लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर आप डायबिटीज की समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।