नारियल के तेल से शिशु की मालिश करने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
नवजात शिशुओं की स्किन संवेदनशील होने के कारण उन्हें बहुत ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चे की स्किन पर रैसेज और स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में उनके शरीर की मालिश के लिए कौन-सा तेल बेहतर है, माताओं के मन में ये उलझन बनी रहती है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अजय गुप्ता की माने तो शिशुओं के शरीर की मालिश करने के लिए नारियल का तेल अच्छा विकल्प है।
शिशु की सही मालिश से उन्हें वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। नारियल तेल से मालिश करने पर बच्चे का वजन बढ़ने में मदद मिल सकती है।
शिशु की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, जिस कारण उन्हें स्किन इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है। अगर बच्चे को किसी तरह की एलर्जी या एक्जिमा हो गया है तो आप नारियल तेल को उनकी स्किन पर लगा सकते हैं। इससे खुजली और रेडनेस भी कम होती है।
बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है, ऐसे में नारियल का तेल उनके स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। नारियल के तेल से शिशु की मालिश करने से स्किन मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।
इसे भी पढ़े : बच्चों को मोबाइल दिखाकर खाना खिलाने से हो सकते हैं ये 4 गंभीर नुकसान, आज ही बदलें इस आदत को
लगातार डायपर पहनने के कारण बच्चों को रैशेज की समस्या होने लगती है। डाइपर रैशेज कम करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में रोगाणुरोधी और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डायपर रैश को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
नवजात के स्कैल्प की स्किन ड्राई होने के कारण उस पर पपड़ी जमा हो जाती है, जिसे क्रैडल कैप कहा जाता है। क्रैडल कैप को हटाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शिशु की स्किन पर जलन या सूजन को कम करने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जो स्किन को खुजली से जल्दी राहत दे देता है।
इसे भी पढ़े : बच्चों की सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, दूर रहेंगी कई समस्याएं
नवजात के सिर में नारियल तेल का इस्तेमाल करने से उनका दिमाग ज्यादा अच्छे से काम करता है, क्योंकि ये मध्यम श्रृंखला ट्राइग्लिसराइड्स का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।
नवजात के बालों के बेहतर विकास के लिए भी नारियल तेल लाभकारी माना जाता है। नारियल का तेल बालों की मरम्मत कर, इसे मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
नारियल के तेल में लॉरिक एसिड मौजूद होता है, जो शिशु के मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है।
शिशुओं के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए नारियल तेल की मालिश के कई फायदे हैं और इसे सरसों के तेल, जैतून के तेल और अन्य तेलों या शिशु तेलों की तुलना में बेहतर पाया गया है। अगर आप अपने बच्चे की स्किन पर किसी दूसरे तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले फैमिली डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Image Credit: Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।