सर्दी के मौसम में बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है। गर्म पानी से बाल धोना, स्कार्फ, टोपी, मफलर से ढककर रखना, सही तरह से बालों की केयर न कर पाने जैसे कारण से बालों में रूसी की समस्या बढ़ जाती है, जिससे राहत पाने के लिए आप अक्सर एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महंगे से महंगा शैंपू लगाने के बाद भी कई बार डैंड्रफ की समस्या से आपको राहत नहीं मिल पाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण है, शैंपू में मौजूद सामग्री। जी हां, शैंपू में मौजूद सामग्री आपके बालों से रूसी की समस्या को कम करने में बड़ा योगदान निभाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुयोमी शाह के कहना है कि एंटी-डैंड्रफ शैंपू खरीदने से पहले आपको उसमें ये 6 सामग्री की जांच जरूर करनी चाहिए। आइए जानते हैं वो 6 इंग्रीडिएंट्स क्या है और डैंड्रफ की समस्या कम करने में किस तरह फायदेमंद है।
एंटी-डैंड्रफ शैंपू में जरूर जांच लें ये 6 इंग्रीडिएंट्स -
सैलिसिलिक एसिड - Salicylic Acid
यह एक बीटा हाइड्रॉक्सिल एसिड केराटिनोलिटिक एजेंट है, जो आपके स्कैल्प से पपड़ीदार परत को हटाने में मदद करता है। यह स्कैल्प पर पपड़ियों के बीच कोशिका से कोशिका के बीच फंसे डैंड्रफ के कण को कम करता है।
जिंक पाइरिथियोन (ZPT) - The Zinc Pyrithione
जिंक पाइरिथियोन सिर से एपिथेलियल केराटिनाइजेशन यानि सीबम उत्पादन को सामान्य करके स्कैल्प को ठीक करने का काम करता है। कुछ अध्ययनों में ZPT यानि जिंक पाइरिथियोन के उपयोग के बाद रूसी की समस्या को कम होते पाया गया है।
सेलेनियम सल्फाइड - Selenium Sulfide
सेलेनियम सल्फाइड में एंटी मैलासेज़िया प्रभाव होते हैं, जो रूसी को कम या कंट्रोल करने में मदद करते हैं। हालांकि इसके इस्तेमाल से सेल टर्नओवर कम हो सकते हैं। इसमें एंटी-सेबरेरिक गुण मौजूद होते हैं जो स्केल्पिंग, पपड़ीदार परत और स्कैल्प के तैलीयपन को कम करते हैं।
केटोकोनाज़ोल - Ketoconazole
केटोकोनाज़ोल एर्गोस्टेरॉल के बायोसिन्थेसिस को ब्लोक करके काम करता है, जिससे स्कैल्प में होने वाले फंगल इंफेक्शन को रोका जा सकता है। यह सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस के रोगियों के लिए भी बहुत प्रभावी होता है।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों की समस्या दूर करेगा घर पर बना यह केमिकल फ्री शैंपू, जानें बनाने का तरीका
0.5% पिरोक्टोन ओलामाइन और 0.45% क्लाइमेज़ोल - 0.5% Piroctone Olamine And 0.45% Climbazole
इन दोनों का उपयोग एंटी डैंड्रफ शैंपू में एक साथ किया जाता है और ये एक ही समय में स्कैल्प में मौजूद रूसी, चिकनाई की मात्रा को प्रभावी ढंग से कम करते हैं, और बालों को कंडीशनिंग करने में मदद करते हैं।
View this post on Instagram
मिस्ड सल्फर - Missed Sulfur
सल्फर में मिथाइलसल्फोनीलमीथेन (Methylsulfonylmethane) नामक कंपाउंड बालों को केराटिन, और मजबूती देने में मदद करता है। सल्फर में केराटोलिटिक और रोगाणुरोधी दोनों गतिविधि होती है, जो रूसी की समस्या से राहत दिलाने में फायदेमंद है।
किसी भी तरह के नए शैंपू का इस्तेमाल करने से पहले पैंच टेस्ट जरूर कर लें, क्योंकि हर व्यक्ति में एलर्जी के अलग-अलग प्रकार हो सकते हैं।
Image Credit: Freepik