डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे एलोवेरा और खीरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Apply Aloe Vera And Cucumber For Dark Circles: डार्क सर्कल कम करने के लिए इन तरीको से एलोवेरा और खीरा लगाएं।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Dec 25, 2023 14:30 IST
डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे एलोवेरा और खीरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

How To Apply Aloe Vera And Cucumber For Dark Circles: डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे देर रात तक जागना, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और तनाव की वजह से भी डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है। बहुत से लोग डार्क सर्कल को कम करने के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह चीजें कई बार लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है और स्किन को नुकसान भी होता हैं। ऐसे में डार्क सर्कल को कम करने के लिए घर में मौजूद नैचुरल का इस्तेमाल किया जा सकता है। डार्क सर्कल कम करने के लिए एलोवेरा और खीरे को लगाएं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं और डार्क से राहत देते हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल कम करने के लिए एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल कैसे करें। 

1. एलोवेरा, खीरा और नींबू का रस

डार्क सर्कल को कम करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच खीरे का रस और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को डार्क सर्कल पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करती है, वहीं नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड डार्क सर्कल को कम करता है।

2. एलोवेरा, खीरा और आलू का रस

डार्क सर्कल को तेजी से कम करने के लिए एलोवेरा, खीरा और आलू के रस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आलू में मौजूद ब्लीचिंग गुण डार्क सर्कल को कम करने के साथ स्किन को साफ भी करते हैं। इनको यूज करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच आलू का रस आंखों के नीचे 10 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें।

darl circle

3. एलोवेरा, खीरा और गुलाब जल

डार्क सर्कल काफी जिद्दी होते है। ऐसे में इनको कम करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में, 1 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ऐसा नियमित करने से डार्क सर्कल कम होने के साथ स्किन को पोषण भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- डार्क सर्कल्स को दूर करने के ल‍िए गीत ने ट्राई क‍िया यह घरेलू नुस्‍खा, हफ्ते भर में दिखने लगा असर

4. एलोवेरा, खीरा और शहद

डार्क सर्कल को कम करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में, 1 चम्मच खीरे का रस और 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को डार्क सर्कल पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। ऐसा करने से डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा और स्किन साफ होगी।

डार्क सर्कल कम करने के लिए एलोवेरा और खीरा को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer